सी ड्राइव के स्पेस को बढ़ाने में जो रिकवरी या हेल्दी पर्सन प्रॉब्लम कर रहा है उसको कैसे ठीक करें।
दोस्तों जो आपको मैं तरीका बताऊंगा मैंने उसे use कर रहा है और मैं जानता हूं तरीका एकदम काम करेगा। सी ड्राइव को आप फिर से बड़ा कर पाएंगे।
यहां पर मैंने अपनी परेशानी को विस्तार से बताया है और मैंने उसको कैसे ठीक करा, यह भी बताया है आप अगर पूरा आर्टिकल पड़ेंगे तो आपको अच्छी तरह समझ में आ जाएगा की सी ड्राइव को कैसे बड़ा करना है और जो हेल्दी रिकवरी पोर्शन आ रहा है उसको कैसे रिमूव करना है।
यह मेरी डिस मैनेजर की इमेज है और यहां पर मेरे को निम्नलिखित परेशानियां आ रही थी यहां पर जो परेशानियां हैं उनको मैंने विस्तार से बताया है। और उनका सॉल्यूशन भी दे रखा है।
हेल्दी रिकवरी पार्टीशन क्यों इतनी ज्यादा बन गए,?
मैंने ho का नया लैपटॉप लिया था लेकिन मैंने नादानी में उसको रिसेट कर दिया। और मेरे को दोबारा से विंडो डालनी पड़ गई। क्योंकि मेरा लैपटॉप ऑन नहीं हो पा रहा था। वह बार-बार एचपी के लोगों पर आकर बार-बार रिबूट हो जा रहा था। गॉर्जियस विंडो ढल गई तो जब मैं डिस मैनेजर खोला तो मैंने देखा कि मेरे सी ड्राइव के बगल में बहुत सारे हेल्थी रिकवरी पार्टीशन बन गए हैं।
डिस्क मैनेजमेंट में इतने सारे Healthy Recovery Partitions बनने के मुख्य कारण -
विंडोज इंस्टालेशन का तरीका - जब विंडो को दोबारा से इंस्टॉल किया होगा तो विंडो इंस्टालर को डिस्क में पहले के पुरानी रिकवरी फाइल (Healthy Recovery Partitions) मिली होगी। विंडो सुरक्षा के लिए पुरानी रिकवरी फाइलों को डिलीट या ओवरराइट नहीं करता है वह नई हेल्दी रिकवरी पार्टीशन को क्रिएट कर देता है वह भी ड्राइव के अंत में।
एचपी के अपने पार्टीशन - मैंने नया लैपटॉप लिया था तो एचपी कंपनी पहले से ही जरूरी पार्टीशन बना कर देती है जिससे कि भविष्य में कोई भी परेशानी हो तो उनका उसे करके लैपटॉप को वापस उसी कंडीशन में लाया जा सके जिस कंडीशन में लैपटॉप पहले कस्टमर ने लिया था। इस पार्टीशन को Manufacturer Recovery Partition कहते हैं। और एक पार्टीशन सिस्टम को बूट करने के लिए होता है जिसे EFI System Partition कहते हैं।
Clene इंस्टॉलेशन -जब आप क्लीन इंस्टॉलेशन को चुनते हो तो वहां पर पुराने पार्टीशन को डिलीट किया फॉर्मेट करना होता है अगर आपने पार्टीशन को फॉर्मेट नहीं किया तो विंडो हर बार नया पार्टीशन क्रिएट कर लेता है यानी एक सुरक्षित जगह रख लेता है वह 700mb से 1GB तक हो सकती है।
मैंने आपको बता दिया है कि यह पार्टीशन क्यों बनते हैं क्या हम इन पार्टिशनों को डिलीट कर सकते हैं?
हां हम इन पार्टीशन को डिलीट कर सकते हैं लेकिन सावधानी के साथ अगर आपने गलत पार्टीशन डेट कर दिया तो आपके विंडो भी उड़ सकती है। इसलिए इस काम को बहुत सावधानी से करना होता है। अगर आप हेल्दी रिकवरी पार्टीशन को डिस्क मैनेजमेंट में जाकर डिलीट करने की कोशिश करेंगे तो वह डिलीट नहीं होंगे। और आप सी ड्राइव को बड़ा नहीं कर पाएंगे। अगर आपके सी ड्राइव में जगह बहुत है तो आप इन्हें डिलीट ना करें तो भी चलेगा क्योंकि यह जगह बहुत कम घेरते हैं।
अगर आप हेल्दी रिकवरी पार्टीशन को डिलीट करना चाहते हैं वह भी बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के तो आप कर सकते हैं यहां पर आपको बता मैं बता दूंगा एग्जांपल के साथ। वह भी बहुत आसान भाषा में।
|]£
अगर आप फोटो में देख पा रहे हैं कि मैं सी ड्राइव को बड़ा क्यों नहीं कर पा रहा हूं इसका कारण है - क्योंकि विंडोज का "Disk Management" टूल केवल तभी ड्राइव को बड़ा (Extend) कर सकता है जब Unallocated Space (खाली जगह) ठीक उसके दाईं (Right) ओर चिपकी हुई हो।
इमेज में दिख रहा है किC: Drive और खाली जगह के बीच में एक 968 MB का Recovery Partition और 703 MB ka Recovery Partition आ रहा है। यह एक "दीवार" की तरह काम कर रहा है।
रिकवरी पार्टीशन को रिमूव करने के लिए या ठीक करने के लिए आप इनका प्रयोग कर सकते हो
1. AOMEI Partition Assistant - एस सॉफ्टवेयर भी यही काम करता है लेकिन मैं आपको यह सजेस्ट नहीं करता इस उसे को उसे करना क्योंकि यह बाद में पैसे मांगता है यानी की प्रीमियम वर्जन खरीदने को कहता है जब हम अपने अनलोकेटेड स्पेस को सेलेक्ट करते हैं उसके बाद यह प्रक्रिया को फाइनल करते समय प्रीमियम वर्जन की मांग करता है। अगर आप प्रीमियम वर्जन ले सकते हैं तो यह सुरक्षितहै।
लेकिन यदि आप प्रीमियम वर्जन नहीं लेना चाहते आप फ्री में करना चाहते हैं तो यह भी एक रास्ता है लेकिन इसे बहुत सावधानी से करना होता है।
नोट ए इस सॉफ्टवेयर का उसे करने से विंडो का इनबिल्ट रिकवरी सिस्टम है सकता है। लेकिन आपकी फाइलें सुरक्षित रहेगी।
अगर आप इस प्रक्रिया को करना चाहते हैं तो नीचे विस्तार से बताया गया है।
सबसे पहले हमको यह जानना होगा की विंडो हमारे कि पार्टीशन का उसे कर रहा है यानी कि रिकवरी पार्टीशन का उसे कर रहा है।
स्टेप1 Active Recovery Partition चेक करना
विंडो आइकन पर क्लिक करें और सीएमडी टाइप करें और रन as एडमिनिस्टर करें।
अब काली स्क्रीन में यह कमांड टाइप करें और Enter दबाएं:
reagentc /info
जो भी इनफॉरमेशन शो हो रखी है उसको समझना कि वह क्या है।
कमांड चलाने के बाद आपको कुछ लाइनें दिखेंगी। आपको "Windows RE location" वाली लाइन पर ध्यान देना है।
वहाँ कुछ ऐसा लिखा होगा: \\?\GLOBALROOT\device\harddisk0\partition4\Recovery\WindowsRE
यहाँ partition के बाद जो नंबर (जैसे 4 या 5) लिखा है, उसका मतलब है कि विंडोज उस नंबर के पार्टीशन को इस्तेमाल कर रहा है।
फोटो
हमारी फोटो में यह साफ हो गया है कि विंडो अभी हमारा पार्टीशन 4 को इस्तेमाल कर रहा है। और यह पार्टीशन 968 बी वाला है
अगर हम इस पार्टीशन को ऐसे ही डिलीट करते देंगे तो हमारे विंडो का रिकवरी सिस्टम पूरी तरह बंद हो जाएगा। लेकिन अभी हम इसे अस्थाई रूप से बंद करेंगे। और इसे डिलीट करेंगे फिर दोबारा से हम रिकवरी सिस्टम को चालू कर देंगे।
विंडो पर क्लिक करें और cmd टाइप करें, और Run as Administrator पर क्लिक करें।
काली स्क्रीन में यह लिखें और Enter दबाएं:
reagentc /disable
(इससे 'Operation Successful' का मैसेज आएगा। इसका मतलब रिकवरी फाइल अब पार्टीशन से हट गई है। और हम अब पार्टीशन को आसानी से डिलीट कर सकते हैं।)
अब हम दोनों रिकवरी पार्टीशन को डिलीट करेंगे -
CMD में ही diskpart टाइप करें और ये कमांड्स चलाएं:
अभी जो CMD विंडो खुली है, उसी में ये कमांड्स एक-एक करके लिखें और हर बार Enter दबाएं:
1. diskpart
2. list disk
3. select disk 0
4. list partition (यहाँ आपको पार्टीशन्स की लिस्ट दिखेगी)।
अब 968 MB वाले पार्टीशन को हटाएं:
5. select partition 4 (लिस्ट में कन्फर्म कर लें कि 4 नंबर ही 968 MB का है)।
6. delete partition override
अब 703 MB वाले पार्टीशन को हटाएं:
7. select partition 5 (लिस्ट में कन्फर्म कर लें कि 5 नंबर ही 703 MB का है)।
8. delete partition override
अब हम सी ड्राइव को बड़ा करेंगे
अब CMD को बंद कर दें और Disk Management खोलें:
अब आप देखेंगे कि C: Drive के दाईं ओर की पूरी जगह (44GB + 281GB और जो छोटे स्पेस हमने अभी डिलीट किए)
एक बड़ी काली पट्टी बन गई है।
C: Drive पर राइट-क्लिक करें।
"Extend Volume" चुनें और ''Next' पर क्लिक करते रहें जब तक कि वह पूरी खाली जगह C: ड्राइव में न जुड़ जाए।
अब सबसे आखरी स्टेप रिकवरी को वापस चालू करें (Enable)
जब सी ड्राइव बड़ी हो जाए तो अंत में, CMD (Admin) में यह टाइप करें ताकि भविष्य के लिए विंडोज़ अपनी रिकवरी फाइल सेट कर ले:
reagentc /enable
स्क्रीन पर "Operation Successful" लिखा आने के बाद आप CMD को बंद कर सकते हैं.
इससे विंडोज अपनी रिकवरी फाइल्स को C: ड्राइव पर सुरक्षित कर लेगा ताकि भविष्य में रिसेट करने में कोई समस्या न आए।
एक बार दोबारा चेक करें
फोटो के अनुसार, REAGENTC.EXE: Operation Successful लिखा आ रहा है, जिसका मतलब है कि Windows Recovery Environment को फिर से सुरक्षित रूप से चालू कर लिया है।
अब आप
इस कमांड प्रॉम्प्ट (CMD) को बंद कर सकते हैं और सामान्य रूप से अपने लैपटॉप का उपयोग कर सकते हैं।